गुजरात : कोंग्रेसी विधायक के बेटे द्वारा फायरिंग किए जाने के वीडियो वायरल, जांचमे जुटी पुलिस
कच्छ : अबडासा कोंगी विधायक प्रद्युमनसिंह जडेजा का बेटा जयदीपसिंह फिर एकबार विवाद में आया है। दरअसल सोशल मीडिया में जयदीपसिंह के वीडियो
वायरल हुए है। जिसमें वह फायरिंग करते नजर आते है। अलग-अलग गन से फायरिंग के 3 वीडियो उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किए होने की जानकारी सामने आई है। जिसके चलते पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पश्चिम कच्छ पुलिस के एस.पी. सौरभ तोलंबिया द्वारा नखत्राणा डिवायएसपी को वी.एन. यादव को मामले की जांच के आदेश दिए है। उनके मुताबिक, पुलिस तीनों वीडियो की जांच कर रही है। और जयदीपसिंह के पास रिवॉल्वर का लायसेंस है या नहीं? इस बारेमें पूछताछ भी की जा रही है। जरूरत पड़ने पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जाएगी।
बतादे कि, पहले भी एक कंपनी से झगड़े के कारण जयदीपसिंह को हवालात की हवा खानी पड़ी थी। ऐसे में उनके फायरिंग करते वीडियो वायरल होने से पिता प्रद्युमनसिंह की मुश्किलें बढ़ी है। और कच्छ के साथ पूरे राज्य में जयदीपसिंह के ये वीडियो चर्चा का विषय बन गए है। लोगोंमे इस बात को लेकर कई चर्चाए होने लगी है। लेकिन मामले की सच्चाई तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगी।