15 साल पुराने दो कर्मचारी 3.5 करोड़ के हीरे लेकर फरार, जांचमे जुटी पुलिस
सूरत : कतारगांव स्थित एच.वी.के. इंटरनेशनल नामक डायमंड कंपनी के दो कर्मचारी 1300 कैरेट के करीब 3.5 करोड़ की किंमत के हीरे लेकर फरार हो गए। इस बारेमें जानकारी मिलने पर कंपनीने अपने ही 15 साल पुराने दोनों कर्मचारी प्रकाश कुंवर और राजु लुहार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। जिसके चलते पुलिस मामले की जांचमे जुट गई है।
कंपनी के मैनेजर जितेश वघासिया के मुताबिक, कल हीरे बोईलिंग करने के लिए दोनों को दिए गए। लेकिन आज दोनों नौकरी पर नहीं आने पर कॉल किया गया। और फोन बंद होने पर उसके घर जांच की गई। जिसमें दोनों के घर पे ताले लटकते दिखाई दिए। इसी कारण पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। साथ ही दोनों की संदिग्घ हिलचाल दर्शाते सीसीटीवी भी प्रस्तुत किए गए है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए। और आरोपियों की जान-पहचान के लोगों से पूछताछ शुरु की है। साथ ही शहर के बस अड्डे-रेल्वे स्टेशनों पर भी जांच की जा रही है। हालांकि एकतरफ हीरा व्यवसाय मंदी के दौर से गुजर रहा है। दूसरी तरफ सालो पुराने कर्मचारियों द्वारा की गई इस हरकत को लेकर सनसनी फैल चुकी है।