उत्तरायण के त्योहार पर दो गुटों में भिड़ंत, एकदूसरे पर लाठियां और सोडा बोतल फेंकी गई, वीडियो
राजकोट : उत्तरायण के त्योहार पर शहर के थोराला क्षेत्र में दो गुटों के बीच हिंसक भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों गुटों की महिलाओं समेत अन्य लोगोंने एकदूसरे पर लाठियां चलाने के साथ सोडा की बोतलें भी फेंकी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ है। जिसके चलते पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
वीडियो में स्पष्ट रुपसे देखा जा सकता है कि, रास्ते की दोनों तरफ से दोनों गुटों के लोग एकदूसरे पर पथ्थर और सोडा की बोतलें भी फेंक रहे है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह वीडियो किसी व्यक्ति ने छत के ऊपर से बनाया था। जो आज सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
संवाददाता के मुताबिक, मामला थोराला क्षेत्र में स्थित आरएमसी कचहरी के पास का है। जहां पर पड़ौस में रहनेवाले दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। बादमें बात इतनी आगे बढ़ गई कि, दोनों ही गुटों द्वारा एकदूसरे पर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें लाठियां चलाने के साथ-साथ पथराव भी किया गया। और सोडा की बोतलें एकदूसरे पर फेंकी गई। बहरहाल दोनों पक्षो की शिकायत दर्ज कर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।