LPG ट्रक और स्कूल बस में टक्कर से लगी भीषण आग, सभी बच्चे सुरक्षित
सूरत : एक एलपीजी ट्रक और स्कूल बस में आग लगने की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह एक एलपीजी ट्रक और स्कूल बस में टक्कर हो गई जिसके बाद भीषण धमाके के साथ आग लग गई. सुकून की बात ये रही कि बस में बैठे सभी बच्चे सुरक्षित हैं. यह घटना सूरत के ऑलपोड रोड पर हुई है. जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. उधर बस में बैठे सभी स्कूली छात्रों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया है.