जामनगर : समाणा गांव के पास दिल दहलनेवाला हादसा हुआ। जिसमें तेज गतिसे आ रहे टेम्पो चालक ने एक बाइक को ठोकर मारी। जिसके चलते बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद टेम्पो चालक वहां से फरार हो गया। हालांकि पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद होने के कारण पुलिस मामले की जांचमे जुटी है।
विडियो में स्पष्ट रुपसे देखा जा सकता है कि, बाइक चालक धीमी गतिसे रॉड क्रॉस कर रहा है। उसी वक्त अचानक तेज गति से आ रहे टेम्पो की ठोकर से वह फुटबॉल की तरह उछलकर नीचे गिरता है। जिसमें गंभीर रुपसे चोटिल होने के कारण वह उठ ही नहीं पाता है। और मौके पर ही उसकी मौत हो जाती है।
संवाददाता के मुताबिक, इस घटना को देखकर वहां के लोग इकट्ठा हो गए। और पुलिस को खबर की गई। मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस की प्राथमिक जांचमे टेम्पो चालक जामनगर निवासी होने की हकीकत सामने आई है। मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को खबर की जाएगी।