पिता की मृत्यु के बाद मानसिक संतुलन गंवानेवाली 25 वर्षीय युवति के पेट में 35 हप्ते का गर्भ !
वडोदरा : दाहोद की जालोद तहसील के कूटणखेड़ा गांव में इंसानियत को शर्मसार करनेवाला एक मामला सामने आया। जिसमें पिता की मृत्यु के बाद मानसिक संतुलन गंवानेवाली 25 साल की युवति के पेट में 35 हप्ते का गर्भ होने की हकीकत सामने आई है। युवति भटकता जीवन गुजार रही थी। और गांव के लोगों का दिया हुआ खाकर कहीं पर भी सो जाती। ऐसी दुःखद जिंदगी जीनेवाली युवति को हवसखोरो ने निशान बना लिया होने की आशंका जताई जा रही है। युवति को अस्पताल भेजकर पुलिस मामले की जांचमे जुटी है।
कूटणखेड़ा में एक युवति अपने पिता के साथ रहती थी। तकरीबन 10 माह पहले पिता की मौत होने के बाद युवति ने अपना मानसिक संतुलन गंवा दिया था। और वह पूरे गांव में इधरउधर भटकती रहती थी। गांव के लोग जो भी देते वो खाकर जहां जगह मिले वहां सो लेती थी। सोमवार को अचानक चक्कर आने से युवति गिर गई थी। जिसके चलते गांववालो ने उसे दाहोद के जायडस अस्पताल भेजा। लेकिन वहां जांच के दौरान उसके साथ कुछ ग़लत होने की आशंका के साथ उसे वडोदरा के सयाजी अस्पताल भेजा गया।
यहां पर युवति को गायनेक विभाग में भेजकर उसकी जांच की गई। जिसमें उसके पेट में 35 हप्ते का गर्भ होने की हकीकत जानकर डॉक्टर्स भी चौंक गए। और पुलिस को खबर की गई थी। युवति मनोरोगी होने का फायदा उठाकर हवसखोरो ने उसका फायदा उठाया होने की आशंका पुलिस ने व्यक्त की है। साथ ही इस मामले की जांच शुरु की गई है। लेकिन इंसानियत को शर्मसार करनेवाली घटना को लेकर लोग आरोपियों को धुत्कार रहे है।