शहीद जवान को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोग
पालनपुर : पश्चिम बंगाल मे फर्ज निभा रहे बीएसएफ जवान सरदारभाई भीमजीभाई बोका शहीद हो गए। आज उनके पार्थिवदेह को उनके वतन खोडला गांव लाया गया था। जहां शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्यामें लोग उमड़ पड़े। साथ ही तिरंगा लहराते हुए इस वीर को सलामी दी थी। तो दांतीवाड़ा बटालियन ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर इस शहीद को सन्मानित किया।
बतादे कि, पालनपुर तहसील के खोडला गांव निवासी बीएसएफ जवान सरदारभाई बोका पश्चिम बंगाल में तैनात थे। वहां यह वीर जवान शहीद होने के कारण परिजनों में मातम छा गया है। आज उनकी अंतिम विधि की गई। जिसके चलते छोटे से गांव में जवान के प्रति गर्व के साथ उसकी शहादत के कारण सन्नाटा दिखाई दिया था। गांववालो ने अपना कामकाज बंद रखकर शहीद को आंसुओ से भरी श्रद्धांजलि दी।