*पीएफ घोटाला : ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में दर्ज किया केस, कई आरोपियों की बढ़ेगी मुश्किल*
यूपीपीसीएल कर्मचारियों के पीएफ के पैसे को निजी कंपनी डीएचएफएल में गलत तरीके से निवेश के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। यह एफआईआर दिल्ली में ईडी मुख्यालय ने दर्ज की गई है।
ईडी के केस दर्ज करने से इस घोटाले में अहम कड़ी रहे यूपीपीसीएल के पूर्व एमडी एपी मिश्रा, पूर्व वित्त निदेशक सुधांशु द्विवेदी, ट्रस्ट के पूर्व सचिव पीके गुप्ता समेत जेल में बंद 14 आरोपियों व आधा दर्जन अन्य लोगों की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं।
यह मामला प्रकाश में आने के बाद प्रदेश सरकार की ओर से ईडी से जांच का अनुरोध किया गया था। दो दिन पूर्व ही ईडी के अफसरों ने लखनऊ आकर घोटाले से जुडे़ दस्तावेज जुटाए थे।