‘तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी’ बोलकर एकतरफा प्रेमी ने प्रेमिका के गले में भोंका छूरा, फिर…
राजकोट : कहा जाता है कि, प्यार अंधा होता है। और प्यार में पागल हुआ इन्सान कुछ भी कर सकता है। ऐसी ही एक घटना सामने आई। जिसमें एकतरफा प्यार में पागल युवक ने ‘तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी’ बोलकर प्रेमिका के गले में छूरा भोंक दिया। इतना ही नहीं बादमें इसी छूरे से अपने ही के गले पे वार करके खुदकुशी का प्रयास किया है। जिसके चलते गंभीर स्थिति में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लोधिका जीआईडीसी क्षेत्र में विक्रम पांडेसर नामक युवक ने एक युवति के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा। लेकिन युवति ने उसका यह प्रस्ताव रिजेक्ट किया तो वह गुस्से से आगबबूला हो गया। और ‘तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है’ बोलकर युवति के गले पर छूरे से वार किया। और बादमें अपने गले पर भी छूरे से वार कर खुदकुशी का प्रयास किया।
घटना की खबर मिलने पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। उनके द्वारा जानकारी दी जाने पर पुलिस और एम्ब्युलेंस भी मौके पर पहुंच गई थी। और लहूलुहान स्थिति में दोनों को अस्पताल भेजा गया। जहां युवति की हालत काफी गंभीर बताई गई है। फ़िलहाल पुलिस दोनों पक्षो से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।