ट्रैफिक से भरे रॉड पे बाइक पर खड़े होकर युवक ने किया स्टंट, विडियो वायरल
सूरत : शहर में रात्रि के दौरान कुछ बाइकर्स स्टंट करते होने की बाते कई बार सामने आ चुकी है। लेकिन अब ऐसा विडियो वायरल हुआ है। जिसमें ट्रैफिक से भरे रॉड पे बाइक के उपर खड़े होकर युवक स्टंट करता दिखाई दे रहा है। युवक की बाइक फूल स्पीड में जा रही है। और उसने मुंह पे रुमाल बांध रखा है। विडियो वायरल होने पर पुलिस मामले की जांचमे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह विडियो वीआर मोल के पास स्थित रॉड का है। जहां अन्य कुछ बाइकर्स भी इस युवक के साथ थे। और युवक के इस स्टंट को देख जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। जिसके चलते वहां से गुजर रहे दूसरे वाहन चालकों में खौफ का माहौल दिखाई दिया था। ऐसे बाइकर्स गेंग द्वारा आएदिन इस प्रकार के स्टंट कर लोगो की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जाता होने की जानकारी भी सूत्रों से मिली है।
ट्रैफिक विभाग के डीसीपी प्रशांत सूबे के मुताबिक, वह इस बात से बिलकुल अनजान है। लेकिन विडियो देखकर आरोपियों की पहचान की जाएगी। साथ ही जरूरत पड़ने पर इसके लिए खास टीम बनाकर गश्त करवाने की तैयारी भी उन्होंने दिखाई। हालांकि शहर में हाल ही में ट्रैफिक नियमों से तंग ऑटो चालक द्वारा खुदकुशी किए जाने की घटना सामने आई थी। ऐसेमें इस विडियो के वायरल होने पर लोगोंमे कई सवाल उठने लगे है।