राजकोट : सोशल मीडिया के इस युग में सेल्फ़ी लेने का क्रेज इतना बढ़ गया है कि, इसके चक्कर में कई लोग अपनी जान गंवा चुके है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें सेल्फी ले रही युवति पानीमें डूबने लगी। उसको बचाने के चक्कर में उसके साथ आए अन्य तीन युवक भी पानी में डूबने लगे थे। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
संवाददाता के मुताबिक, शहर के रैयारॉड पर स्थित परशुराम मंदिर के तालाब में सेल्फी ले रही दर्शना राठोड नामक युवति का पैर फिसल गया। और वह पानी में डूबने लगी। उसे बचाने के लिए अजय परमार, शक्ति सोलंकी और त्रिभोवन मेरजा भी पानी में कूद गए थे। लेकिन उसको बचाने के बदले वह तीनों भी डूबने लगे।
हालांकि स्थानीय लोगो द्वारा दर्शना राठोड को बाहर निकाल लिया। लेकिन अन्य तीनों युवक गहरे पानीमें चले जाने के कारण फायर विभाग को खबर की गई। फायर के कर्मचारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर तीनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। घटना के चलते मौके पर पहंची पुलिस तीनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।