मुंबई : मुंबई के होटल ट्राइडेंट में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की संयुक्त बैठक में उद्धव ठाकरे को सर्वसम्मति से महाविकास अघाड़ी का नेता चुना गया. वह महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. बैठक में राकांपा प्रमुख शरद पवार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण वहां मौजूद हैं. सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का शपथ ग्रहणएक दिसंबर को होगा.
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के अध्यक्ष अबू आजमी ने अनुमोदन किया. राकांपा नेता नवाब मलिक महाविकास अघाड़ी सिर्फपांच सालों के लिए नहीं है, बल्कि अगले 20-30 सालों के लिए है.
हम शिवाजी महाराज के आदर्शों पर इस अघाड़ी को लेकर आगे बढ़ेंगे. कांग्रेस नेता नितिनराव राउत ने अघाड़ी के नेता के रूप में उद्धव ठाकरे के नाम का अनुमोदन किया. सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना चाहती है कि उद्धव ठाकरे का शपथग्रहण मुंबई के शिवाजी पार्क में हो.