लोकसभा चुनाव : सौराष्ट्र के कई गांवोमे लोगोने किया मतदान का बहिष्कार, नहीं पड़ा कोई वोट
राजकोट : लोकसभा चुनावों को लेकर एकतरफ लोगोंमे वोटिंग करने का उत्साह दिखाई दे रहा है। तो दूसरी और कई गांवोमे लोगो द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया। अमरेली के नेसडी-2, सरोवडा, जामनगर के भणगोर समेत तलाजा के एक गांव से भी वोटिंग का बहिष्कार करने की जानकारी सामने आई है। जिसके चलते कोई वोट नही पड़ा है।
अमरेली के नेसडी-2 में गैरकानूनी लीज के चलते एक किसान द्वारा राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की गई थी। ऐसेमें आज गांव के लोग भी इसी बात को लेकर वोटिंग से दूर रहे। तो जाफराबाद के सरोवडा गांवमें रॉड-रास्ता और पानी समेत की प्राथमिक सुविधाओं के अभाव के कारण मतदान नही किया। साथ ही जामनगर के भणगोर गांव के लोगोंने फसल बीमा नही मिलने के कारण वोटिंग करने से इन्कार कर दिया है।
इसके अलावा भी कच्छ के रापर स्थित नादा गांव और गुजरात के डांग के धुबड़िया के ग्रामजन समेत नर्मदा के कई गांवमें रहनेवाले आदिवासियों द्वारा भी वोटिंग का बहिष्कार किए जाने की ख़बर सामने आई है। हालांकि स्थानिक कलेक्टर के मुताबिक आदिवासी द्वारा मतदान किया गया होने के कारण ही 50 प्रतिशत वोटिंग हुआ है।