गुजरात के मंत्रीने किया चुनाव आयोग के नियमो का उल्लंघन, बुथमें लगाए ‘मोदी है तो मुमकीन है’ के नारे
भावनगर : लोकसभा चुनावों के तीसरे तबक्के का वोटिंग चल रहा है। जिसमे गुजरात के मंत्री विभावरीबेन दवे ने चुनाव आयोग के नियमो का उल्लंघन कर लोकशाही का अपमान किया है। विभावरी ने समर्थकों के साथ बुथ के अंदर ही ‘मोदी है तो मुमकीन है’ और ‘वी फ़ॉर मोदी’ के नारे लगाए थे। उनकी इस हरकत से उपस्थित सभी लोग अचंभित हो उठे। और लोगोंमे कई प्रकार की चर्चाए भी चलने लगी है।
विभावरी दवे पर हो सकती है आचारसंहिता भंग की शिकायत
चुनाव आयोग के नियमो के मुताबिक, बुथ के 100 मीटर क्षेत्रमें वोट किसको दिया है या देना है यह बताना मना है। और किसी भी पक्ष के समर्थन में कोई भी नारे लगाना आचारसंहिता का उल्लंघन माना जाता है। लेकिन इस नियमो का सरेआम भंग कर के शहर के हिलड्राइव स्थित बुथ में विभावरी दवे द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में नारे लगाए गए। जिसके चलते उस पर आचारसंहिता का भंग करने की शिकायत की जा सकती है।