राजकोट में वोटिंग के प्रारंभमें ईवीएम बंद होने की कई शिकायतें मिली
राजकोट : लोकसभा चुनाव के अंतर्गत सुबह 7 बजे से वोटिंग का प्रारंभ हो चुका है। और सुबह से ही लोग बड़ी संख्यामे अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए निकल पड़े है। लगभग सभी बुथ पर लोगो की कतारें लग चुकी है। लेकिन ऐसेमें ईवीएम बंद होने की कई शिकायतें भी सामने आई है। ईवीएम की खराबी के लिए तंत्र द्वारा जरूरी कार्रवाई की जा रही है। लेकिन कई जगह 7.30 बजे तक वोटिंग शुरु नहीं हो पाई है।
शहर के एस्ट्रोन क्षेत्रमें एकसाथ 4 ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली है। तो लोधिका के रातैया गांवमें ईवीएम बंद होने के कारण वोटिंग प्रक्रिया रोकनी पड़ी है। और वांकानेर के जूनी कलावड़ी गांवमें मोकपोल तो हो गया। लेकिन बादमें ईवीएम खराब होने के कारण वोटिंग शुरु नहीं हो पाया है। गर्मियों के कारण लोग सुबह-सुबह ही वोटिंग के लिए बड़ी संख्यामे पहुंच गए है। लेकिन 7.45 बजे तक ईवीएम की वजह से वोटिंग शुरु नही किया गया है।
हालांकि तंत्र द्वारा ईवीएम को दुरुस्त करने और नए मशीन भेजने की कार्रवाई भी शुरु कर दी गई है। जिला कलेक्टर के मुताबिक ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिलते ही टेक्नीशियनो की टीम मौके पर पहुंच गई है। और कुछ ही समय में वोटिंग शुरु कर दी जाएगी। दूसरी तरफ कोई अनिच्छनीय घटना को रोकने के लिए पुलिस का चुस्त बंदोबस्त तैनात कर दिया गया है। जिले में 10 हजार जवान कल रात से ही अपना फर्ज निभा रहे है।