कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बीते हफ्ते आरोप लगाया था कि चेहरे पर चमक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मेक अप’ करते हैं। कुमारस्वामी के इस बयान पर भाजपा के पूर्व विधायक राजू कागे ने पलटवार किया है। राजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरे हैं और एचडी कुमारस्वामी काले। उन्होंने कहा- ‘कुमारस्वामी ने कहा कि नरेंद्र मोदी 10 बार पाउडर लगाते हैं और 10 कपड़े एक दिन में बदलते हैं। अरे, मोदी गोरे हैं और दिखने में अच्छे लगते हैं। लेकिन आप तो अगर दिन में 100 बार भी नहायेंगे तो भी भैंस जैसे ही दिखेंगे।
बतादे कि, 9 अप्रैल को एक रैली में सीएम कुमारस्वामी ने कहा था, ‘ हर सुबह उठकर चेहरे पर चमक लाने के लिए मोदी मेकअप या वैक्स लगाते हैं। इसके बाद वो कैमरे के सामने बैठ जाते हैं। हम लोग सुबह एक बार नहाते हैं। फिर अगले दिन ही अपना चेहरा धोते हैं। इसलिए कैमरे पर हमारा चेहरा अच्छा नहीं दिखता है। इसी वजह से मीडिया सिर्फ मोदी को ही दिखाता है।