राजकोट : सौराष्ट्रमें लोक संगीत के कार्यक्रमो में रुपये बरसाने की परंपरा सालो से चली आ रही है। ऐसे में जेतपुर के मेवासा गांवमें आयोजित ऐसे ही एक प्रोग्राम में पोरबंदर लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी रमेश धडुक मौजूद थे। और आयोजको ने उन पर रुपयों की बारिश की थी। इस घटना का विडियो सोशियल मिडिया में वायरल हो रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के प्रत्याशी पर हुई रुपयों की बारिश के कारण लोगोंमे कई सवाल उठ रहे है।
जेतपुर के मेवासा गांवमें स्थित रामबापा की जगह पर खांट राजपूत समाज द्वारा रामनवमी के अवसर पर एक लोकडायरा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। और इस कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के प्रत्याशी पर रुपयों की बारिश की गई। हालांकि किसी भी राजकीय पक्ष द्वारा खांट राजपूत समाज को महत्व नही मिलने के बावजूद भाजपा के प्रत्याशी पर हुई रुपयों की बारिश के कारण युवाओं में गुस्सा दिखाई दिया था।