राजकोट : आनेवाले वर्ल्डकप की टीममें स्थान पानेवाले भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने कल देर शाम को टविटर के माध्यम से भाजपा को खुला समर्थन किया है। साथ ही इस ट्विट में एक महीने पहले भाजपा में जुड़ी पत्नी रिवाबा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी जडेजा ने टैग भी किया। बहन और पिता के कोंग्रेस से जुड़ने के दूसरे ही दिन किया गया जडेजा के इस ट्विटसे परिवार में चल रही दो अलग-अलग विचारधारा सामने आई है।
आईपीएल में व्यस्त होने के बावजूद जडेजा ने शाम के तकरीबन 7:25 बजे यह ट्विट किया। एक ही रात में उनके इस ट्विट को हजारो लोगोंने लाइक और रिट्वीट किया। तो तकरीबन 1 हजार कॉमेंट्स भी मिले। जिसमें लोगोंने उनके इस ट्विट की जमकर प्रशंसा कर रहे है। बतादे कि, इसी आईपीएल में जडेजा द्वारा राजस्थान के विरुद्ध लगाया गये छक्के की लोग काफी प्रशंसा कर रहे है। ऐसे में वर्ल्डकप में सिलेक्शन के कुछ ही घंटेमे किया गया यह ट्विट भी चर्चा का विषय बन गया है।