उद्योगपति के बेटे की बर्थ डे पार्टी, शराब की महफ़िल से 19 गिरफ्तार, 32 लाख का सामान जब्त
वापी : दानह के एक उधोगपति के बेटे की बर्थडे पार्टी में शराब की महफ़िल जमी थी। दमणगंगा नदी किनारे आम के बगीचे में चल रही इस महफ़िल में बड़े-बड़े लोग महंगी गाड़िया लेकर आए थे। और शराब का लुफ्त उठा रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर डुंगरा थाने की पुलिस ने रेड कर दी। जिसमें न सिर्फ 19 को गिरफ्तार किया गया है, बल्कि 32 लाख से ज्यादा का सामान भी जब्त हुआ है।
थाना इंचार्ज पीएसआई जयदीप सिंह चावड़ा ने कहा कि, पुलिस को पिपरिया में फ्लोनेक्स ऑयल टेक्नोलॉजी कंपनी के पास नदी किनारे वाड़ी में शराब की महफिल चलने की सूचना मिली थी। देर रात पुलिस की बड़ी टीम के साथ वहां छापेमारी की गई। इस दौरान वहां कई लोग शराब पी रहे थे। पुलिस को देखकर वहां भगदड़ मच गई। लेकिन चारों तरफ से घेर कर पुलिस ने शराब पी रहे 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
दानह के बड़े उद्योगपति के बेटे के जन्मदिन की पार्टी के लिए यह शराब महफिल जमाई गई थी। मौके से पुलिस ने 40 हजार तीन सौ रुपए कीमत की 403 टीन बीयर बरामद किया। और गिरफ्तार आरोपियों के पास से 22 मोबाइल, दस हजार 930 रुपए नगद, तीन कार और 12 बाइक व अन्य समेत 32 लाख 18 हजार 830 रुपए का सामान जब्त किया है। और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
आनंद रमेश पटेल (30)
नितिन विरेन्द्र यादव (35)
प्रताप अनार सिंह यादव (32)
अकरम इब्राहिम मनिहार (27)
मेहुल चंपकलाल पटेल (34)
कृष्णा अमरेन्द्र झा (28)
संतोष संजय सिंह (22)
हरेश गमन बरफ (34)
लक्षु बाबू कामले (33)
तनुज निलेश हलपति (22)
किशोर भीखू बरफ (22)
सुरेश हरखा भाई बरफ (35)
गिरीश छोटु हलपति (34)
सर्जन शिवकुमार मिश्रा (23)
हिमांशु भानुप्रताप सिंह (24)
कैलाश वृंदावन पटनायक (37)
श्याम उर्फ केतन अप्पाराव चतुर्भुज (27)
प्रताप उर्फ सोनू दिनेश सिंह (22)
सुनील कालीदास (24)