मौत का सीजन चल रहा है टिकटोक वीडियो बनाकर युवक ने की थी खुदकुशी
राजकोट : शहर के अमीन मार्ग पर तीन दिनों पहले एक युवक ने खुदकुशी की थी। इस युवक ने जान देने से एक दिन पहले ही टिकटोक वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ है। जिसमें वह बोल रहा है कि, अगर हम मिले तो बात कर लिया करो, मौत का सीजन चल रहा है क्या पता कल मिले ना मिले। इस टिकटोक वीडियो को लेकर लोगोंमे भी तरह-तरह की चर्चाए होने लगी है।
मृतक की पहचान 22 वर्षीय हीरेन राठोड के रूपमें हुई है। वह त्रिशा प्लाजा बिल्डिंग में मोर्डन हेर सलून चलाता था। मंगलवार की सुबह किसी वजह से उसने अपने सलून में ही गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। हादसे की जानकारी मिलते ही उसके परिजन व दोस्त वहां पहुंच गए। और हीरेन द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर सुन्न हो गए थे।
पुलिस द्वारा की गई जांच में हीरेन का कोई प्रेम संबंध नहीं होने की जानकारी सामने आई है। परिजनों के मुताबिक, सलून किराए पर था। और लोक डाउन के कारण दो महीनों से किराया भी नहीं दिया था। साथ ही रुपयों की भी कोई दिक्कत नही थी। ऐसे में उसने अचानक यह कदम किसलिए उठाया ? इसकी जांच की जा रही है।