अहमदाबाद : आधुनिक समय में चोर भी चोरी करने के लिए नए-नए तरीके अपनाने लगे है। ऐसी ही एक घटना सामने आई है। जिसमें चांदखेड़ा क्षेत्र में चोरी की हुई पुरानी बाइक लेकर आया युवक टेस्ट ड्राइव के बहाने युवक डेढ़ लाख रुपए की नई बाइक को लेकर फरार हो गया। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
संवाददाता के मुताबिक, चांदखेडा में स्थित यामाहा बाइक के शो रूम में एक अनजान युवक आया। उसने R-15 बाइक की कीमत पूछी और उसकी टेस्ट ड्राइव की बात की। दूसरे दिन वह एक बाइक लेकर आया। और अपनी बाइक वहां छोड़कर R-15 बाइक को टेस्ट ड्राइव के लिए ले गया। काफी देर तक उसके वापिस नहीं आने पर उसे कईबार फोन किए गए। लेकिन एक भी फोन रिसीव नहीं होने पर मामला पुलिस के पास पहुंचा है।
जांच के दौरान आरोपी जिस बाइक को छोड़कर गया था, वह भी चोरी की होने की हकीकत सामने आई है। और वह बाइक उसने जुहापुरा क्षेत्र से चुराया होने की जानकारी भी पुलिस को मिली है। साथ ही ये बाइक हैदराबाद के राहुल नाम के किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर है। हालांकि पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।